BEST HINDI SHAYARI
जिंदगी हमारी बदल गए
एक तेरे आने से तक़दीर हमारी खुल गयी
किस्मत का अपनी अपनी बात है.
तेरे आने से दिल में मोलकत है.
नया उमग नया रोशनी
जिंदगी आज बदल गयी
ओ मेरी सजनी
तेरे बगियर जीने का मरना क्या
अगर तू मेरे संग है
तो गम में भी रोना क्या
तुजसे से मिलके प्यार है आया
न जाने कब तक कहा थी तू
तुझे देख के ही तुज पे प्यार आया